LIVE अपडेट्स इंदौर: हथकड़ी छुड़ाकर भागा बदमाश गिरफ्तार

इंदौर24 मिनट पहले

कॉपी लिंक

क्राईम ब्रांच ने द्वारकापुरी के फरार आरोपी राहुल पिता राजेश सिकरवार को गिरफ्तार कर लिया। राजेश जेल सेंट्रल जेल जाते समय डीआरपी दरगाह चौराहे के पास हथकड़ी छुड़ाकर भाग गया था। वह ई–रिक्शा से कूदकर फरार हुआ था। जिसके खिलाफ एमजी रोड थाने पर केस दर्ज किया गया था। मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच व थाना एमजी रोड ने राहुल निवासी इंद्रा नगर को घेराबंदी कर मंगलवार देर रात पकड़ लिया।

error: Content is protected !!