Hindi NewsLocalMpHardaPratibha Couple Dance Appeared In The Competition On The Third Day, Sakshi Got First Place In Solo Dance
हरदा40 मिनट पहले
कॉपी लिंक
अग्रसेन जयंती महोत्सव के तीसरे दिन शुक्रवार देर शाम को अग्रवाल समाज महिला मंडल के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सेठ हरिशंकर अग्रवाल मांगलिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में समाज की महिलाओं और युवतियों ने उत्साह से भाग लिया। आयोजन समिति से जुड़े प्रज्ञा अग्रवाल ने बताया कि जयंती महोत्सव के तीसरे दिन महिलाओं ओर युवतियों की एकल नृत्य, युगल नृत्य, विज्ञापन एक्ट, कॉमेडी एक्ट का आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की संयोजक सुनीता रजनीश अग्रवाल, जया अनूप अग्रवाल एवं प्रज्ञा शरद अग्रवाल रहीं। वहीं, निर्णायक पूर्व प्रधान पाठक कमला सोनी, हर्षा जायसवाल, राधिका राठौर रही। उन्होंने बताया कि विज्ञापन एक्ट प्रतियोगिता में पहला स्थान एनी विशाल अग्रवाल व प्राची गोपाल अग्रवाल, दूसरा स्थान वेदिका अग्रवाल व नुपुर अग्रवाल एवं तीसरा स्थान वाची अग्रवाल व खुशी अग्रवाल की जोड़ी को मिला। इसी प्रकार कॉमेडी एक्ट कंपीटिशन में शीनू बंसल व खुशबू बंसल पहले, नेहा अग्रवाल व रिंकी अग्रवाल दूसरे एवं बरखा अग्रवाल व रेणु अग्रवाल की जोड़ी ने तीसरे स्थान पर रही। वहीं युगल डांस प्रतियोगिता में शिल्पा बंसल व अनामिका बंसल की जोड़ी को पहला स्थान मिला। साथ ही एकल डांस प्रतियोगिता में साक्षी शरद अग्रवाल को प्रथम, मानसी महेश अग्रवाल को द्वितीय एवं पलक आशीष अग्रवाल को तृतीय स्थान मिला।
खबरें और भी हैं…