झाबुआ40 मिनट पहले
झाबुआ जिले के पेटलावद विकासखंड के गांव गोठानिया के लोग पुलिया के ऊपर से बहते पानी से निकलने को मजबूर है। ग्रामीण पिछले कई सालों से यहां ऊंची पुलिया की मांग कर रहे हैं। लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।
गोठनिया तालाब से लगातार बारिश के चलते ओवरफ्लो हो गया है। इसका पानी सड़क से होकर बह रहा है। ये सड़क पेटलावद विकासखंड मुख्यालय को देवली ग्राम पंचायत से जोड़ती है। इसी रास्ते 3 दूसरी पंचायत भी जुड़ी हैं। तालाब ओवलफ्लो हो गया, जिसका पानी सड़क से बह रहा है। बहते पानी में ही लोग यहां से निकलने को मजबूर हैं।
लोगों का कहना है कि तालाब किनारे सड़क पर उंची पुलिया बनाने की मांग की जा रही है। लेकिन, ग्रामीणों की सुनवाई नहीं हो रही है। ग्रामीण अजय पंवार के मुताबिक लंबे समय से मांग की जा रही है। अक्सर बारिश में तालाब ओवर फ्लो होने पर इस तरह से मजबूरी में पुलिया पर बहते पानी के बीच से निकलना पड़ता है। सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत किया गया है।
खबरें और भी हैं…