ग्वालियर6 घंटे पहले
– ऑयल के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे
ग्वालियर में मिलावटखोरों के खिलाफ जारी कार्यवाही में ग्वालियर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक इंडस्ट्री पर छापामार कार्यवाही करते हुए 1100 किलो मिलावटी कुकिंग ऑयल जब्त किया है। बरामद किये गए मिलावटी खाद्य तेल की कीमत 91 हजार रुपये बताई गई है। फिलहाल खाद्य विभाग ने मिलावटी तेल के सेम्पल लेकर जांच के लिए भेज दिया है।
इस तरह करते थे पैकिंग
पिन प्वाइंट सूचना पर की कार्रवाई
ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को मुखबिर से सूचना मिली कि जनकगंज थाना क्षेत्र के ढोली बुआ पुल के पास स्थित राजेश्वरी एग्रोइंडस्ट्रीज नामक फर्म में रिफायंड, डालडा तथा तेल मिक्स करके कुकिंग ऑयल तैयार किया जा रहा है। पता चला है कि यह कुकिंग ऑयल तैयार कर ग्रामीण क्षेत्रों में बेचा जा रहा है। यह ऑयल इंडस्ट्री अमित बंसल निवासी कुडलकर की गोठ बताई जा रही है।
तैयार कर रखा कुकिंग ऑयल
पुलिस अधीक्षक ने मुखबिर की पिन पॉइंट सूचना पर क्राइम ब्रांच के प्रभारी को खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर क्राइम ब्रांच व खाद्य सुरक्षा प्रशासन की संयुक्त टीम बनाकर कार्यवाही के निर्देश दिए। जिसपर एडिशनल एसपी ने क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम बनाकर राजेश्वरी एग्रोइंडस्ट्रीज पर छापामार कार्यवाही की गई। प्रशासन को छापामार कार्रवाई के दौरान मौके से रिफायंड एंव डालडा तथा तेल मिक्स करके कुकिंग मीडियम ब्रांड तैयार मिला। पूछताछ करने पर बताया गया यह कुकिंग ऑयल इंडस्ट्री में तैयार कर ग्रामीण क्षेत्रों में भेज जाना है।
क्राइम ब्रांच पुलिस और खाद्य सुरक्षा प्रशासन की संयुक्त टीम को मिलावटी तेल के कुल 25 कार्टून मौके पर मिले जिनकी कीमत लगभग 91 हजार रुपए आंकी गई है। खाद्य सुरक्षा प्रशासन टीम द्वारा मौके पर मिले मिलावटी खाद्य तेल के सेम्पल लेकर उन्हे जांच के लिए भेज दिया।
खबरें और भी हैं…