बेवजह बना दी सी.सी रोड पर नई सड़क: दीवान आधार सिंह वार्ड में बनाई गई 45 लाख रु से सड़क, विधायक ने किया भूमिपूजन

जबलपुर39 मिनट पहले

कॉपी लिंक

जबलपुर शहर में ऐसी कई सड़कें हैं जो की बदहाल हो चुकी हैं जरूरत हैं कि ऐसी सड़कों बनाया जाए, पर खराब सड़कों को भूलकर जबलपुर के जनप्रतिनिधि अच्छी सड़कों पर नई सड़कों बना रहें हैं। जबलपुर के आधारताल में करीब 45 लाख रूपए से सड़क के ऊपर नई सड़क बना दी गई। इसके अलावा वह बाउंड्री वॉल भी बनाई जा रही हैं जो की कुछ साल पहले बनी थी। रोड दीवान आधार सिंह वार्ड में पेट्रोल पंप आधारताल से पचमठा मंदिर तक बनाई जा रही हैं। सड़क के ऊपर बन रही सड़क को लेकर स्थानीय लोंगों ने आपत्ति जताई हैं।

केंट विधानसभा के दीवान आधार सिंह वार्ड में विधायक अशोक रोहाणी ने विधायक निधि से 45 करोड़ 82 हजार रुपए की सड़क और बाउंड्री वॉल का भूमिपूजन किया हैं। भूमिपूजन में स्थानीय पार्षद सहित कई लोग मौजूद थे। सड़क पर सड़क बनाने को लेकर स्थानीय लोंगों ने कंहा हैं कि पार्षद ने जिस सड़क के लिए विधायक निधि से 45 लाख रुपए से अधिक खर्च कर रहें उसका कोई औचित्य नही हैं। स्थानीय निवासी सुनील कुमार ने बताया कि वार्ड में कई ऐसी सड़कें हैं जो कि मुख्य मार्ग से जुड़ी हुई हैं और जर्जर हो चुकी हैं। जरूरत थी कि उन सड़कों को बनाया जाए पर स्थानीय पार्षद बाबा श्रीवास्तव ने अच्छी भली सड़क पर लाखों रुपए खर्च कर नई सड़क बना दी।

आधारताल व्यापारी संघ के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव का कहना हैं कि लाखों रूपए खर्च करके जो सड़क बनाई गई हैं उसका कोई मतलब नही हैं क्योंकि इसी सड़क को अगर रिपेयर कर दिया जाता तो भी यह सड़क 5 से 10 साल तक चल सकती थी पर मुख्य मार्ग की सड़कों में जय प्रकाश नगर, जवाहर नगर सहित दीवान आधार सिंह वार्ड की कई सड़कें ऐसी हैं जहाँ सड़क बनाने की जरूरत हैं। पर पार्षद ने उन सड़कों को छोड़कर वह सड़क बना दी जो की ठीक थी, स्थानीय रहवासी इसे पैसों की बर्बादी बता रहें हैं।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!