मप्र-8 घंटे में 25375 लोगों ने किया रक्तदान: पीएम के जन्मदिन पर MP ने रक्तदान में बनाया रिकॉर्ड- धार, भोपाल अव्वल, टीकमगढ़ फिसड्‌डी

भोपाल2 घंटे पहले

पीएम नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर मप्र भर में सेवा सप्ताह की शुरुआत हुई। शनिवार सुबह 10 बजे से शुरु हुए रक्तदान शिविरों में रिकॉर्ड ब्लड डोनेशन हुआ है। आठ घंटे में यानि सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक प्रदेश भर में 25375 लोगों ने रक्तदान किया है। ब्लड डोनेशन में धार और भोपाल जिले सबसे टॉप रहे हैं वहीं टीकमगढ़, दतिया, श्योपुर सबसे पीछे रहे हैं। भोपाल में करीब 90 स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए। इनमें सभी सरकारी और निजी ब्लड बैंकों के अलावा सामाजिक, राजनैतिक संस्थाओं, एनजीओ ने भी रक्तदान शिविरों का आयोजन किया।

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के शिविर में रक्तदान करने वालों को सम्मानित किया गया

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के शिविर में रक्तदान करने वालों को सम्मानित किया गया

रक्तदान करने रजिस्ट्रेशन कराने वालों में भोपाल वासी सबसे आगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन से शुरु हुए रक्तदान महाअभियान में ब्लड डोनेट करने के लिए ई-रक्तकोष पोर्टल पर प्रदेश के 44289 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। रक्तदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों में भोपाल वासी सबसे आगे हैं। शनिवार शाम 6 बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक भोपाल में सबसे ज्यादा 8664 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीयन कराया है। वहीं दूसरे नंबर पर धार जिले में 5699, इंदौर में 3386, जबलपुर में 3165, मंदसौर में 1918, उज्जैन में 1459 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।ब्लड डोनेशन में टॉप जिले

जिलारक्तदान (यूनिट)धार4235भोपाल3616जबलपुर3171इंदौर2480उज्जैन1073मंदसौर1070मप्र25375एम्स में रक्तदान के दौरान मौजूद डायरेक्टर डॉ.अजय सिंह

एम्स में रक्तदान के दौरान मौजूद डायरेक्टर डॉ.अजय सिंह

टीकमगढ़, दतिया फिसड्‌डी

रक्तदान में सबसे पीछे टीकमगढ़ जिला रहा है। यहां मात्र 56 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया और सिर्फ 11 लोग ही ब्लड डोनेट करने पहुंचे। जबकि टीकमगढ़ के साथ निवाड़ी जिले को भी शामिल किया गया है। लेकिन दो जिलों को मिलाकर 11 लोगों ने ही रक्तदान किया। दूसरे नंबर पर गृहमंत्री के जिले दतिया में मात्र 22 यूनिट ब्लड कलेक्ट हुआ।

इटारसी में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने रक्तदान किया

इटारसी में रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने रक्तदान किया

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!