भोपाल5 मिनट पहले
वार्ड-80 से 85 के लोग बताएंगे समस्याएं
जनता की आवाज को मंच प्रदान करने के लिए रविवार को दैनिक भास्कर का ‘रूबरू’ कार्यक्रम होगा। कोलार रोड स्थित संस्कार मैरिज गार्डन में जोन-18 और 19 यानी, वार्ड- 80, 81, 82, 83, 84 और 85 की जनता ने जनप्रतिनिधियों से सीधे सवाल पूछे। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा भी मौजूद रहेंगे।
इनके अलावा पार्षद सुनीतादेवी भदौरिया, बबीता डोंगरे, ज्योति मिश्रा, रविंद्र यती, शोभना मारण और रूमा राजपूत, एसडीएम क्षितिज शर्मा समेत तहसीलदार, कोलार थाने के टीआई, दोनों जोनल अधिकारी, सिविल और जलकार्य के इंजीनियर, एएचओ आदि भी मौजूद रहेंगे।
जिम्मेदारों को बताएंगे वार्ड की समस्याएंरूबरू कार्यक्रम में वार्ड के लोग मौजूद रहकर जिम्मेदारों को समस्याएं बता सकते हैं। सुबह साढ़े 10 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत होगी।
खबरें और भी हैं…