Hindi NewsLocalMpRatlamThree Friends Went For A Walk In Ratlam’s Khetalpur, One Died In Water, Local People Saved Two Lives
रतलाम4 घंटे पहले
कॉपी लिंक
रतलाम जिले में एक बार फिर पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। गौरतलब है कि बीते 1 महीने में आधा दर्जन से अधिक बच्चों और युवकों की बरसाती जलाशयों में डूबने से मौत हो चुकी है। रतलाम के दिलीप नगर निवासी हेमंत सिंह अपने दोस्तों शैलेंद्र और शोएब के साथ खेतलपुर के पास पैराडाइज वैली में घूमने गया था। जहां पानी के जलाशय में नहाते वक्त तीनों दोस्त पानी में डूबने लगे । स्थानीय लोगों ने डूबते हुए युवकों को पानी से बाहर निकाला लेकिन हेमंत की पानी में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक शोएब को जिला अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
दरअसल अर्जुन नगर निवासी हेमंत पिता विजयसिंह राठौर (21) अपने दोस्त शैलेंद्र पिता राजेश सिंह (21) व शोएब पिता असलम (24) अन्य दोस्तों के साथ रविवार दोपहर खेतलपुर स्थित पैराडाइज वैली घूमने गए थे। के लिए गए। नहाने के दौरान हेमंत राठौर गहरे पानी में चला गया। उसे बचाने के लिए शैलेंद्र सिंह व शोएब भी उसके पास गए लेकिन वे दोनों भी पानी में डूबने लगे । मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने पानी में डूब रहे युवकों को बाहर निकाला लेकिन हेमंत की मौत हो चुकी थी। हेमंत फाइनेंस कंपनी में किस्त भरवाने का काम करता था। छुट्टी के दिन दोस्तों के साथ घूमने निकला था लेकिन पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई।
खबरें और भी हैं…