शिवपुरी में सड़क किनारे पड़ा मिला युवक: गले से बह रहा था खून; बोला- प्रेमिका की शादी के बाद से पीने लगा शराब

शिवपुरी17 मिनट पहले

शिवपुरी के सिटी कोतवाली के कठमई क्षेत्र में एक युवक घायल अवस्था में पड़ा हुआ मिला, युवक के गले से खून वह रहा था। उसके गले में धारदार हथियार के निशान थे। राहगीरों ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी। एंबुलेंस की मदद से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उपचार के दौरान युवक ने अपना नाम गोलू शाक्य निवासी कमलागंज बताया। गोलू का कहना है कि वह बुधवार दोपहर में देशी शराब पीने के लिए कठमई क्षेत्र में गया था। जहां पर बैठकर शराब पी रहा था, इसी दौरान उसके पास में तीन अन्य लोग भी शराब पी रहे थे। पास में दो अन्य लोग भी खड़े हुए थे। इसके बाद उसे पता नहीं है कि वह घायल कैसे हुआ। गोलू का कहना है कि उसे अस्पताल में होश आया है।

प्रेमिका की शादी के बाद पीने लगा शराब

पूछताछ के दौरान गोलू ने बताया कि उसने अपनी प्रेमिका की शादी के बाद से शराब पीना शुरू कर दिया था। अब उसकी प्रेमिका के एक बच्चा भी है। गोलू के हाथों में कटने के कई निशान थे, जिनके बारे में गोलू ने बताया कि अपने प्रेम प्रसंग के दौरान वह कभी भी अपने हाथों को ब्लेड से काट लिया करता था। अस्पताल में स्थित पुलिस चौकी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!