Hindi NewsLocalMpDewasIn The Dispute, Two Real Brothers Were Stabbed By Miscreants, Police Engaged In Investigation
देवास3 मिनट पहले
कॉपी लिंक
नाहर दरवाजा थाना क्षेत्र के नयापुरा में चाकूबाजी की घटना हुई, जिसमें दो सगे भाईयों को चाकू मार दिया। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां उनका उपचार जारी है। बुधवार दोपहर बाद नयापुरा स्थित तुकोगंज मार्ग पर कन्हैयालाल पिता चिरोंजीलाल को चाकू मार दिया, जब उसका भाई दुर्गाप्रसाद बीच बचाव करने गया तो अज्ञात व्यक्तियों ने उसे भी चाकू मार दिया और मौके से फरार हो गए।
बताया गया है कि दोनों भाई मिलकर एव्हरफे्रश की दुकान तुकोगंज मार्ग पर संचालित करते हैं। दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। बताया जा रहा है कि घायल कन्हैयालाल का अनाधिकृत तरीके से दुकान बेचने पर कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। जिसके लिए उसे धमकी भी मिली थी। मामले को नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने जांच में लिया है।
खबरें और भी हैं…