अशोकनगर में दैनिर भास्कर का तीसरा रूबरू कार्यक्रम: वार्ड नंबर 10, 11, 12 और 13 के रहवासी हो सकते हैं शामिल, जिम्मेदारों से पूछ सकते हैं सीधे सवाल

अशोकनगरएक मिनट पहले

दैनिक भास्कर द्वारा जनता को मंच देने के लिए अशोकनगर में तीसरी बार रविवार को रूबरू कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम शहर के आरोन रोड वार्ड नंबर 10 में रखा गया है। जिसमें 4 वार्डों के वार्डवासी अपनी समस्या लेकर पहुंच सकते हैं। वहां जनप्रतिनिधियों के सामने अपनी समस्या रख सकेंगे।

जनता को मंच देने के लिए और जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारियों के सामने अपनी समस्या रखने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। इस बार तीसरे रविवार को वार्ड नंबर 10, 11, 12 और 13 के वार्ड वासी अपनी अपनी समस्याओं के हल पूछेंगे। कार्यक्रम 11:30 बजे रखा गया है। इसमें चारों वार्डो के पार्षद एवं नगर पालिका सीएमओ मौजूद रहेंगे। शुरुआत में पहले रविवार को इंदिरा पार्क पर आयोजन किया था। दूसरी बार अमर मैरिज गार्डन में आयोजन हो चुका है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!