विदिशाएक घंटा पहले
नवरात्र सोमवार से शुरू हो रहे है और इसी दिन से मॉ दुर्गा की स्थापना की जाती है । वहीं विदिशा में एक दिन पहले से ही कई झांकी संचालक मॉ दुर्गा व मॉ काली की प्रतिमाओं को ले जा रहे हैं। आज माधवंगज चौराहे पर मॉ दुर्गा की प्रतिमाअेां को गाजे बाजे से भक्त ले जा रहे थे।
मां दुर्गा की प्रतिमा लगाने के लिए शहर में अनेकों स्थानों पर पंडाल सजाए जा रहे हैं। मॉ के रूपों की प्रतिमा को गाजे बाजे और धूमधाम के साथ ले जा रहे हैं। जिन्हें पंडालों में स्थापित किया जाएगा विशेष पूजा अर्चना के साथ घट स्थापना होगी इसके बाद अलग.अलग रूप में मां की आराधना की जाएगी । इस बार दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर काफी उत्साह है। दो साल कोरोना के कारण दुर्गा पूजा महोत्सव नहीं हुआ थाए इसलिए इस बार लोग महोत्सव को भव्य और ऐतिहासिक रूप देने में लगे है।
पंडालो में कहीं पर भगवान भोले की शिवलिंग का निर्माण हो रहा है तो कहीं पर भारत माता और दुर्गा मां को एक साथ दिखाया गया है सोमवार से लोग व्रत रखकर मां की आराधना करेंगे नवरात्र पर सुबह से महिलाएं मां जगदंबे के मंदिर पहुंचकर जल अर्पण करेंगी और अनेक प्रकार से व्रत का पालन करते हुए मां की भक्ति में लीन रहेंगी ।
प्राचीन दुर्गा मंदिर स्थित दुर्गा मंदिर में अखंड ज्योति कई वर्षों से नियमित रूप से चल रही है इसके अलावा खेरापति माता मंदिर सिद्धेश्वरी शक्तिपीठ शीतला माता मंदिर सहित अनेक मंदिरों को विद्युत साज.सज्जा से सुसज्जित किया गया है और सोमवार से इन मंदिरों में साध्वी नवरात्रि को लेकर प्रतिदिन अनेक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
खबरें और भी हैं…