राजगढ़ (भोपाल)23 मिनट पहले
कॉपी लिंक
राजगढ़ में 28 सितंबर को आ रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सम्मान में कोई कमी ना रहे इसको लेकर राजगढ़ नगर पालिका जोर शोर से तैयारियां कर रही है। रविवार को सभी वार्ड प्रभारियों और अधिकारियों के साथ नपा कार्यालय में हुई बैठक। जिसमें अध्यक्ष विनोद साहू ने निर्देश देते हुए अधिकारी और कर्मचारियों से कहा कि हर वार्ड के पार्षद के साथ जाकर पीले चावल के माध्यम से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचने का आमंत्रण हमें देना है। ताकि हम गर्मजोशी के साथ राजगढ़ नगर में आ रहे प्रदेश के मुखिया का सम्मान कर सकें।
बता दें कि मेडिकल कॉलेज राजगढ़ के लिए एक बड़ी सौगात है इसका भूमि पूजन करने और कार्यक्रम में शामिल होने प्रदेश के मुखिया राजगढ़ आ रहे हैं।इस कार्यक्रम के प्रभारी भी बैठक में बनाए गए। जिसमें जहां वार्ड प्रभारियों को वार्ड का प्रभारी बनाया गया और उन्हें निर्देशित करते हुए कहा की अपने वार्ड के पार्षद को साथ लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और सभी कर्मचारी घर घर तक पीले चावल से आमंत्रण दे। वही इस पूरे आयोजन और व्यवस्थाओं को लेकर राजगढ़ नगर पालिका के प्रभारी के रूप में इंजीनियर जितेंद्र विजयवर्गीय को बनाया गया।इस अवसर पर सीएमओ वीडी कथरोलिया सहित हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष आशीष नागर व नपा के कर्मचारी मौजूद रहे।
खबरें और भी हैं…