अनूपपुर14 मिनट पहले
कॉपी लिंक
बिजुरी थाना अंतर्गत ग्राम भगता में एक 15 वर्षीय छात्रा की कनेरदाना खाने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बिजुरी थाना अंतर्गत भगता गांव के सामनाटोला निवासी रामप्रसाद की 15 साल की बेटी गुनगुन बिजुरी में कक्षा दसवीं में अध्ययनरत थी। सोमवार को मां को उल्टी करने पेट दर्द करने की बात बताई। इसके बदा उसने कनेरदाना खा लेने की बात बताई।जिसके बाद परिजन बिजुरी अस्पताल ले गए। मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय अनूपपुर रैफर किया गया। जहां मंगलवार की सुबह 8 बजे उपचार दौरान बालिका की मौत हो गई।
खबरें और भी हैं…