नर्मदापुरमएक घंटा पहले
कॉपी लिंक
एनएसयूआई ने कॉलेज में सौंपा ज्ञापन
नर्मदा महाविद्यालय में पेयजल की समस्या को लेकर बुधवार को एनएसयूआई को ज्ञापन सौंपा। प्राचार्य को पेयजल व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की गई। छात्र नेता अफरीद खान एवं पीयूष जैन ने चेतावनी दी कि अगर छात्रों को शासकीय कॉलेज में मूलभूत सुविधाएं ही नहीं मिल पा रही तो प्राचार्य कक्ष घेराव का एनएसयूआई घेराव करेंगी।
मप्र एनएसयूआई के पूर्व सचिव रोहन जैन ने बताया कॉलेज में पानी की मोटर खराब है। जिससे पेयजल व्यवस्था का संकट है। छात्रों को पीने के पानी की समस्या हो रही। ज्ञापन देते वालों में मानस वर्मा, पीयूष जैन, फैज खान, हर्ष मलैया, रितिक चौहान, राम राठौर, राहुल राजोरिया, गगन, गौरव, पवन चौहान सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
खबरें और भी हैं…