कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जलाया प्रभारी मंत्री का पुताला: CM के कार्यक्रम में भाषण कांग्रेस MLA को रोका था

राजगढ़ (भोपाल)एक घंटा पहले

कॉपी लिंक

राजगढ़ में शुक्रवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ब्यावरा नाके पर राजगढ़ प्रभारी मंत्री मोहन यादव और सांसद रोडमल नागर का पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रभारी मंत्री का पुतला जलाने वाले मामले में राजगढ़ कोतवाली पुलिस ने 5 नामजद व 10 अन्य लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

राजगढ़ में बुधवार को मेडिकल कालेज के का भूमिजन करने आए सीएम शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम के मंच पर भाषण देने के दौरान राजगढ़ विधायक बापू सिंह तंवर को प्रभारी मंत्री मोहन यादव व सांसद रोडमल नागर द्वार बार-बार रोकने से नाराज होकर शुक्रवार को ब्यावरा नाके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोहन यादव और रोडमल नागर का पुतला जलाया और जमकर नारेबाजी की।

इस दौरान कार्यकर्ताओ ने मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। अब प्रभारी मंत्री का पुतला जलाने वाले कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सौभाग्य सिंह , जिला महामंत्री अशोक वर्मा सहित 5 नामजद और 10 अन्य पर राजगढ़ के कोतवाली थाने में धारा 285, 341, 188, 147, 500, 504 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल अभी किसी की गिरफ्तारी नही हो पाई है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!