Hindi NewsLocalMpRewaCleanliness Survey 2022: Rewa Ranked 75th Among Cities With Population Less Than 3 Lakh
रीवा9 मिनट पहले
कॉपी लिंक100 स्वच्छ शहरों की लिस्ट में 97वीं रैंक मिली
केन्द्र सरकार ने स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के परिणाम शनिवार की देर शाम जारी कर दिए गए। जारी नतीजों में 3 लाख से कम आबादी वाले शहरों में रीवा का 75वां स्थान आया है। वहीं अगर देश के 100 स्वच्छ शहरों की सूची की बात करें तो रीवा को 97वीं रैंक मिली है।
बता दें कि वर्ष 2021 में 93वीं रैंक, वर्ष 2020 में 116वीं रैंक, वर्ष 2019 में 75वीं रैंक, 2018 में 49वीं रैंक, 2017 में 38वीं रैंक और वर्ष 2016 में 398 रैंक रीवा शहर की आई थी। ओवरहाल देश में रैंकिंग की बात की जाए तो पिछले वर्ष के मुकाबले 2022 की रैंकिंग में 4 स्थान की गिरावट आई है।
नगर निगम रीवा व नगर परिषदों की स्थिति
रीवा नगर निगम और 11 नगर परिषदों की स्थितिनगर निगम रीवा का सर्वेक्षण के कुल अंक 7500 में 4451 अंक मिले है। वहीं रीवा जिले के 12 नगर परिषदों में त्योंथर को 30वीं रैंक आई है। जबकि मऊगंज की 86वीं रैंक, बैकुंठपुर 121वीं रैंक, चाकघाट 123वीं रैंक, गोविंदगढ़ 136वीं रैंक, हनुमना 98वीं रैंक, गुढ़ 154वीं रैंक, मनगवां 166वीं रैंक, नईगढ़ी 171वीं रैंक, सिरमौर 200वीं रैंक और सेमरिया 183वीं रैंक आई है। हालांकि डभौरा नगर परिषद का परिणाम नहीं दिखा है।
वर्ष बार रैंकिंग
– 2022 -75- 2021 -93- 2020 -116- 2019 -75- 2018 -49- 2017 -38- 2016 -398
ऐसा रहा रीवा का परिणाम
देश में रैंक – 75प्रदेश में रैंक – 25स्टार – 1सर्विस लेवल प्रोग्रेस – 2071/3000 अंकसिटीजन फीडबैक – 1780/2250 अंकगारवेज फ्री सिटी – 400/1250 अंकओडीएफ – 200/1000 अंक(400 नहीं जुड़े)कुल – 4451/7500 अंकखबरें और भी हैं…