Hindi NewsLocalMpHardaPotholes On The Roads, The Running Ceremony Will Pass Through These Roads, There Is A Fear Of Accident During The Crowd
हरदा6 मिनट पहले
कॉपी लिंक
इंदौर रोड मैन चौराहे पर गड्ढे ही गड्ढे।
त्योहारी सीजन शुरू होते ही नगर में ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया है। इधर, शहर की सड़काें पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हाे गए हैं। इससे वाहन चालक खासे परेशान हैं। कई लोग इन गड्ढों के कारण गिरकर घायल हो रहे हैं। नाै दिनी नवदुर्गा उत्सव का मंगलवार काे समापन हाेगा। इस दौरान सार्वजनिक चल समारोह इन गड्ढे भरे रास्तों से ही निकलेंगे। इस दौरान भारी भीड़ होने से हादसे होने का अंदेशा रहेगा। इधर, नपा का दावा है कि तत्काल गड्ढों काे भरा जा रहा है। लाेगाें काे परेशान नहीं हाेने दिया जाएगा।
उत्सवों के कारण मुख्य मार्गाें पर यातायात का दबाव भी दाेगुना हो जाएगा। आम दिनाें में ही इन बदहाल सड़काें के कारण वाहन चालकों और पैदल चलने वालाें काे आए दिन परेशानी उठानी पड़ती है। वहीं विसर्जन जुलूस के लिए भी नपा ने सड़काें का काेई सुधार नहीं किया है। काॅलाेनियाें और मोहल्लों की सड़काें की बात दूर है। सबसे व्यस्त मार्गाेंं पर ही गड्ढे हैं। नगर पालिका सीएमओ जीके यादव ने बताया कि इंदाैर राेड, नया बस स्टेशन राेड, नारायण टॉकीज राेड सहित काॅलाेनियाें की सड़काें पर अभी अस्थाई रूप से गड्ढे भरे जा रहे हैं। बारिश अब खत्म हाेने काे है। सड़काें का डामरीकरण किया जाएगा।
इन खस्ताहाल रास्तों से निकलेगा चल समारोहनवमीं और दशहरे पर मां दुर्गा का चल समारोह निकलेगा। जो रेलवे स्टेशन राेड के डबल फाटक तिराहा, इंदाैर राेड बायपास चाैराहा, प्रताप टॉकीज से होकर गुजरेगा। नपा के अनुसार प्रमुख मार्गाें के गड्ढों की मरम्मत अगस्त माह में हुई थी, लेकिन अधिक बारिश और लगातार भारी वाहनाें की आवाजाही के चलते फिर गड्ढे उभर आएं हैं। ऐसे में बड़ी संख्या में बड़े वाहन, दाे पहिया वाहनाें सहित पैदल चलने वालाें की संख्या भी अधिक हाेगी।ऐसे में सड़काें के गड्ढे चल समारोह का मजा किरकिरा कर सकते हैं। वहीं काॅलाेनियाें और गली मोहल्लों की सड़काें के हाल बेहतर नहीं है। गड्ढे और गंदगी के बीच से लाेगाें काे मां के विसर्जन के लिए निकलना पड़ेगा।
मरम्मत का काम चालू हैगड्ढाें की मरम्मत का काम चालू है। चल समारोह के पहले ही मुख्य मार्गाें के सभी गड्ढों काे प्राथमिकता से भर दिया जाएगा। ताकि लाेगाें काे परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं दूसरी और दशहरा पर्व की तैयारी भी नगर पालिका द्वारा की जा रही है। इस बार रावण और आयाेजन दाेनाें की भव्यता लाेगाें के आकर्षण का केन्द्र हाेंगे। -भारती कमेड़िया, अध्यक्ष, नपा हरदा
चल समारोह के लिए व्यवस्थाएं की हैचल समारोह के लिए व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। हमारा अमला पूरे समय यातायात सुगमता के लिए तैनात रहेगा। चल समारोह के दाैरान भीड़ आम दिनाें की अपेक्षा अधिक हाेती है। इसके लिए मुख्य मार्गाें पर हमारी गाड़ियां समारोह के दाैरान पूर समय साथ हाेंगी। -वर्षा गाैर, सूबेदार, यातायात
खबरें और भी हैं…