दुर्गा प्रतिमा स्थल का निरीक्षण: नर्मदापुरम में सेठानी घाट समेत 3 स्थानों पर होगा विसर्जन

नर्मदापुरम6 घंटे पहले

कॉपी लिंक

नर्मदापुरम में दशहरा के अवसर पर बुधवार को दुर्गा और शिव प्रतिमाओं का विसर्जन सेठानी घाट, हर्बल पार्क और कोरी घाट पर होगा। हर्बल पार्क पर नगर पालिका द्वारा कृत्रिम कुंड बनाया गया है। मंगलवार शाम को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं एसपी डॉ. गुरकरन सिंह ने हर्बल पार्क घाट पहुंचकर देवी प्रतिमाओं के विसर्जन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार एवं सीएमओ नगरपालिका को घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। विसर्जन के दौरान वाहनों के सुचारू आवागमन, ,पर्याप्त रोशनी आदि की व्यवस्था रहे। सुरक्षा के दृष्टिगत घाटों पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, पुलिस एवं होमगार्ड बल की ड्यूटी लगाएं। निरीक्षण के दौरान एसडीएम मोहिनी शर्मा एसडीओपी पराग सैनी, तहसीलदार शैलेन्द्र बड़ोनिया, सीएमओ नगरपालिका विनोद शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!