नरसिंहपुर29 मिनट पहले
कॉपी लिंक
दंडी स्वामी नारायण तीर्थ महाराज कालिका पीठम चेन्नई का नरसिंहपुर जिले के झोतेश्वर आगमन हुआ। जहां ब्रम्हलीन जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती महाराज की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पण करने परमहंसी गंगा आश्रम पहुंचे। जहां भगवती राजराजेश्वरी देवी मंदिर में देवी जी के दर्शन उपरांत समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पण की समाधि स्थल पर शारदानंद ब्रह्मचारी से मुलाकात की।
परमहंसी आश्रम में सिद्धेश्वर भगवान एवं मनकामेश्वर मंदिर में भी उन्होंने दर्शन किए। श्रीनगर में शंकर मठ में भोलेनाथ के दर्शन उपरांत श्रद्धालुजनों ने महाराज श्री का पादुका पूजन किया। परमहंसी प्रवास के बाद महाराजश्री गोटेगांव में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए। जहां बद्री प्रसाद चौकसे, सचिन बडिया द्वारा पादुका पूजन किया गया।
इस मौके पर सुरेश चौकसे, रघुनाथ राय, बिट्टू चौकसे, सुनील खड़ैया, नीरज सोनी, देवेंद्र पटेल छोटू, गोपाल सेन, दीपक सराठे, बलराम पटेल, विक्रम पटेल, डब्बू ठाकुर, कमल ठाकुर आदि की उपस्थिति रही।
खबरें और भी हैं…