Hindi NewsLocalMpBhopalThe Biggest Event In Chola, CM Shivraj Will Also Attend; Mannequins Were Covered With Rain In TT Nagar
भोपाल5 मिनट पहले
राजधानी भोपाल में 2 साल के बाद बिना किसी बंदिशों के दशहरा मनेगा। सबसे बड़ा रावण दहन कार्यक्रम छोला दशहरा ग्राउंड पर होगा। इसमें CM शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। टीटी नगर दशहरा मैदान पर राज्यपाल मंगूभाई पटेल मौजूद रहेंगे। कोलार, सलैया, कलियासोत, टीटी नगर, अशोका गार्डन, कोहेफिजा समेत 20 से ज्यादा स्थानों पर बड़े स्तर पर रावण दहन कार्यक्रम होगा। पुराने शहर में रावण दहने से पहले चल समारोह भी निकलेगा। बारिश की संभावना के चलते पुतलों को बरसाती से ढांका गया है। इसके अलावा शहर के कॉलोनी कैम्पस, गली और मोहल्लों में भी रावण के पुतले जलाए जाएंगे।
कहां-कहां होगा बड़े स्तर पर आयोजनछोला : 61 फीट पुतले की ऊंचाई, चल समारोह निकलेगा
छोला दशहरा मैदान पर श्री हिंदू उत्सव समिति आयोजन कर रही है। अध्यक्ष कैलाश बेगवानी ने बताया, कोरोना संक्रमण के चलते दशहरा आयोजन पर दो साल से कई बंदिशें थीं। इस बार कोई रोक-टोक नहीं है। इसलिए दशहरा उत्सव भव्य स्तर पर मना रहे हैं। रावण का 61 फीट ऊंचा पुतला बनाया गया है। पिछले साल 41 फीट हाइट थी। आतिशबाजी भी जोरदार होगी। रावण दहन से पहले 25 ट्रॉलों पर झांकी, भजन मंडली, जागरण मंडलियां रहेंगी। चल समारोह में मां काली, राधा-कृष्ण, भगवान शिव की झांकियां भी शामिल रहेंगी। बैंड-ढोल के साथ भक्त झूमते हुए चलेंगे।
राजधानी भोपाल में सैकड़ों स्थानों पर रावण के पुतलों का दहन होगा। लोगों ने अपनी कॉलोनी के कैम्पस, गली-मोहल्लों में भी रावण दहन का कार्यक्रम रखा है।
बिट्ठन मार्केट : साढ़े 5 बजे से शुरू होगा कार्यक्रम
अरेरा राजधानी उत्सव समिति विट्ठल मार्केट दशहरा मैदान में रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन होगा। शाम साढ़े 5 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा। प्रवक्ता गुरुचरण सिंह अरोरा ने बताया, दहन से पहले जमकर आतिशबाजी करेंगे।
अयोध्या नगर : 50 फीट ऊंचा पुतला
अयोध्या नगर के दशहरा मैदान में शाम साढ़े 7 बजे 50 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन होगा। इतने ही ऊंचे कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों का दहन भी किया जाएगा। इससे पहले शाम 6 बजे से रामलीला भी होगी।
टीटी नगर : रावण का 50 और मेघनाथ-कुंभकर्ण के 40-40 फीट ऊंचे पुतले
टीटी नगर दशहरा मैदान पर नागरिक कल्याण समिति विजयादशमीं समारोह मनाएगी। संयोजक अजय श्रीवास्तव ने बताया, रावण का 50 और मेघनाथ-कुंभकर्ण के 40-40 फीट ऊंचे पुतले बनाए गए हैं। राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मंत्री विश्वास सारंग आदि विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। यहां पर वरिष्ठों का सम्मान भी किया जाएगा।
जंबूरी मैदान : बड़े स्तर पर आयोजन
जंबूरी मैदान में भी बड़े स्तर पर आयोजन किया जाएगा। यहां पर रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले बनाए गए हैं।
जंबूरी मैदान में रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले बनाए गए हैं। शाम को यहां पर दहन कार्यक्रम होगा।
कलियासोत ग्राउंड: 51 फीट रावण की ऊंचाई
कलियासोत ग्राउंड पर जनश्री लोककल्याण समिति दशहरा महोत्सव मनाएगी। यहां पर रावण का 51 फीट ऊंचा पुतला बनाया गया है। वहीं, 45-45 फीट ऊंचे मेघनाथ और कुंभकर्ण के पुतले रहेंगे। शाम 6 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा।
20 से ज्यादा स्थानों पर बड़े स्तर पर दहनशहर के कोलार, अशोका गार्डन, गोविंदपुरा, सलैया, अवधपुरी, संतनगर, शाहपुरा, बाग मुगालिया, एमवीएम मैदान, नयापुरा, नेहरु नगर, कोहेफिजा समेत 20 से ज्यादा जगहों पर बड़े स्तर पर रावण दहन होगा।
पिछली बार ये भी रोक, अबकी बार कुछ नहीं
दशहरे पर श्रीराम चल समारोह प्रतीकात्मक रूप से निकलेंगे।दशहरे पर रामलीला का मंचन भी किया जा सकेगा, लेकिन मैदान या हॉल की कैपेसिटी से 50% लोग ही शामिल हो सकेंगे।रावण दहन के कार्यक्रम खुले मैदान में फेस मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग रखने की शर्त पर आयोजन समिति कर सकेगी। इससे पहले SDM से परमिशन लेना जरूरी होगी।रावण दहन के वृहद आयोजन जिनका स्वरूप मेले समान होता है, की अनुमति नहीं होगी।कोरोना संक्रमण को देखते हुए बचाव के उपाय किए जाने जरूरी होंगे।
(नोट: इस बार कोरोना का संक्रमण कम है। इसलिए दशहरे को लेकर गाइडलाइन भी जारी नहीं हुई है।)
ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था, जानिये कहां से गुजरे आप
दोपहर 2 बजे बाद से ट्रैफिक रहेगा डायवर्टदोपहर 2 बजे से शहर में किसी भी प्रकार के भारी वाहन खजूरी बायपास मुबारकपुर चौराहा, नया बायपास लांबाखेड़ा चौपड़ाकलां बायपास, पटेल नगर, भानपुर, बेस्ट प्राईज, करौंद चौराहा, लालघाटी, प्रभात पेट्रोल पंप चौराहा, सुभाष नगर फाटक, जिंसी चौराहा, हबीबगंज नाका, सूरज नगर, मिसरोद 11 मील से शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।
ये रूट डायवर्ट रहेंगे
भानपुर चौराहे से छोला दशहरा मैदान की ओर वे ही हल्के व टूव्हीलर आ सकेंगे, जो दशहरा मैदान रावण दहन कार्यक्रम में सम्मिलित होना चाहते हैं। बाकी वाहन जिन्हें नादरा बस स्टैंड या डीआईजी बंगले की ओर जाना है, वे सभी वाहन बेस्ट प्राइज तिराहा कृषि उपज मंडी, जेपी नगर तिराहा, डीआईजी बंगला चौराहा या गणेश मंदिर अंडरब्रिज होकर नादरा की ओर जा सकते हैं।विदिशा या बैरसिया की ओर से नादरा बस स्टैंड या पुतलीघर बस स्टैंड की ओर वाली सभी बसें भानपुर चौराहा अथवा बेस्ट प्राइज तिराहे तक ही आ सकेगी। शाम 6 बजे से सभी बसें नादरा बस स्टैंड अथवा पुतलीघर बस स्टैंड की ओर नहीं आ सकेगी।श्रीराम विजय रथ यात्रा के दौरान जब रथ यात्रा नादरा बस स्टैंड पहुंचेगी, तब भोपाल टॉकीज चौराहा एवं अल्पना तिराहे से सभी प्रकार के वाहन नादरा बस स्टैंड की ओर नहीं आ-जा सकेंगे।रथ यात्रा के छोला रोड में प्रवेश करने पर जो वाहन छोला दशहरा मैदान जाना चाहते हैं, वे सभी वाहन वैकल्पिक मार्ग काजी कैम्प, डीआईजी बंगला से जेपी नगर तिराहा, कृषि उपज मंडी के सामने से बेस्ट प्राइज होते हुए छोला दशहरा मैदान जा सकते हैं।छोला दशहरा मैदान पर वाहन पार्किंग के लिए रेलवे गोदाम के पास पार्किंग, टिंबर मार्केट पार्किंग एवं स्टेडियम के पास व्यवस्था की गई है।खबरें और भी हैं…