आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत: गौरिहार क्षेत्र के ग्राम क्यूटी की घटना, नायाब तहसीलदार बोले- परिजनों को मिलेगी आर्थिक सहायता

Hindi NewsLocalMpChhatarpurThe Incident Of Village QT Of Gaurihar Area, The Unsurpassed Tehsildar Said The Family Will Get Financial Assistance

छतरपुर (मध्य प्रदेश)13 मिनट पहले

छतरपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। इनकी मौत से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है। घटना जिले के लवकुश नगर अनुभाग के गौरिहार तहसील अन्तर्गत ग्राम क्यूटी की है। यहां यह आकाशीय बिजली गिरी। जिसकी चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बलुआ प्रजापति (28), लल्लू प्रजापति (45) और विश्वनाथ प्रजापति (36) शामिल हैं।

घटना और मामले की जानकारी लगाने पर पुलिस और प्रशासन का अमला मौके पर पहुंच गया। मामले में मार्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मामले में नायाब तहसीलदार गौरिहार नारायण अनुरागी का कहना है कि यह बहुत ही दुखद घटना है। मौके पर आरआई, पटवारी को भेजा गया है। जरूरी कार्रवाई कर जल्द ही मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!