Hindi NewsLocalMpRatlamAction On Illegal Liquor And Drug Trade In Ratlam, 22 Cases Of Illicit Liquor And One Case Registered In NDPS
रतलामएक घंटा पहले
कॉपी लिंक
नशे के कारोबार पर कार्रवाई के मुख्यमंत्री के निर्देशों पर रतलाम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के 22 प्रकरण और जावरा में 400 ग्राम अफीम के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश देकर पुलिस ने 26 हजार रुपए मूल्य की अवैध शराब जप्त की है वहीं, औद्योगिक थाना जावरा पुलिस को 400 ग्राम अफीम के साथ चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। औद्योगिक थाना जावरा पुलिस ने सोहराब के ढाबे के पास से आरोपी चंदन सिंह, दीपक जाट, विक्रम सिंह चौहान और सोहराब खान से 400 ग्राम अफीम जप्त की है। ढाबा संचालक आरोपी सोहराब खान पूर्व में भी मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में शामिल रहा है।
दरअसल अवैध शराब और नशे के कारोबार पर अभियान चलाने के निर्देश पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों को दिए थे । जिसके बाद अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के ठिकानों पर कार्यवाही के दौरान 50 लीटर अवैध कच्ची शराब और 250 से अधिक देसी विदेशी-मदिरा के क्वार्टर जप्त कर कार्रवाई की गई है।
खबरें और भी हैं…