इंदौर12 मिनट पहले
इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश और रणजीत हनुमान मंदिर में रविवार को खूबसूरत शृंगार किया गया। मंगलमूर्ति को लाल रंग के वस्त्र व लाल-पीले रंग का साफा पहनाया गया। भगवान का पंचामृत से अभिषेक कर शुद्ध घी व सिंदूर लगाया गया। उन्हें मोगरे व गुलाब का हार पहनाया गया। रिद्धि-सिद्धि को भी खूबसूरत लाल रंग की साडी पहनाई गई। शुभ लाभ का भी लाल वस्त्र से सुंदर शृंगार किया गया। उन्हें श्वेत फूलों की मालाएं पहनाई गई। गर्भ गृह में गेंदे के फूलों का कालीन बनाया गया। इसके साथ ही मेवे व फलों का भोग लगाया गया। मंदिर परिसर में मां दुर्गा, भोलेनाथ, संकट मोचन, सांई बाबा सहित कई मंदिर हैं। यहां लोग रोज हजारों की संख्या में भोजन प्रसादी ग्रहण करते हैं। मंदिर परिसर में जल्द ही प्रवचन हॉल व आश्रय स्थल बनाने की तैयारी है।
रणजीत हनुमान मंदिर।
उधर, रणजीत हनुमान मंदिर में भगवान का पंचामृत से अभिषेक कर उन्हें हरे रंग के खूबसूरत व आकर्षक वस्त्र पहनाए गए। इसके साथ ही गुलाब, मोगरे व गेंदे का हार पहनाया गया। मंदिर परिसर में शिवजी, रामजी, शनि महाराज सहित अन्य छोटे मंदिर हैं। मंदिर में हनुमानजी अपने हाथ में तलवार लिए सभी को जीत का आशीर्वाद देते हुए हैं। कहा जाता है कि यहां कई राजा युद्ध लड़ने से पहले जीत का आशीर्वाद लेने आते थे और आज तक किसी की आशीर्वाद लेने के बाद हार नहीं हुई। इंदौर के साथ ही अन्य शहरों से लोग यहां अपनी मन्नतें लेकर पहुंचते हैं। रोज यहां भोजन प्रसादी होती है जिसमें हजारों लोग ग्रहण करते हैं।
खबरें और भी हैं…