सागर में पेड़ से लटके मिले प्रेमीयुगल के शव: 6 अक्टूबर को घर में बताए बगैर नाबालिग प्रेमिका के साथ गायब हुआ था प्रेमी, कपड़ों से हुई मृतकों की पहचान


Hindi NewsLocalMpSagarOn October 6, The Lover Had Disappeared With The Minor Girlfriend Without Informing The House, The Dead Were Identified By The Clothes

सागर30 मिनट पहले

जंगल में पेड़ से लटकते मिले प्रेमीयुगल के शव।

सागर के बंडा थाना क्षेत्र में दलपतपुर के पास निहान के जंगल में रविवार को प्रेमीयुगल के शव मिलने से सनसनी फैल गई। किशोरी और युवक के शव पेड़ पर फंदे से झूल रहे थे। ग्रामीण ने शव देख पुलिस को सूचना दी। दलपतपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

पुलिस के अनुसार रविवार सुबह दलपतपुर चौकी क्षेत्र के निहान के जंगल में लड़का और लड़की के शव पेड़ से फंदे पर लटके हुए मिले हैं। जंगल गए ग्रामीणों ने शव देखे तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को पेड़ से नीचे उतारा गया। एफएसएल टीम को बुलाया गया। टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। शवों का पंचनामा बनाया गया। शव करीब दो दिन पुराने बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त के लिए आसपास के गांवों से जानकारी जुटाई। इस दौरान मृतकों के परिवार वाले मौके पर पहुंच गए। जहां उन्होंने कपड़े देखकर मृतकों की पहचान की। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा बनाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बंडा स्वास्थ्य केंद्र में शवों का पीएम कराया जा रहा है।

बंडा एसडीओपी शेखर दुबे ने बताया कि मृतक लड़की 17 साल की है। वहीं युवक 22 वर्षीय है। दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। 6 अक्टूबर को नाबालिग और मृतक युवक घर में बगैर बताए कहीं चले गए थे। दोनों के परिवार वालों ने उनकी तलाश की। लेकिन मिले नहीं। जिसके बाद दलपतपुर चौकी पहुंचकर गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दोनों की तलाश चल रही थी। इसी बीच जंगल में दोनों के शव पेड़ पर फंदे से लटकते हुए मिले हैं। मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!