Hindi NewsLocalMpTikamgarhOrganizing In 18 Major Temples Of The District, Main Functions Will Be Held In Shiv Dham, Kundeshwar And Nazarbagh, An Appeal To Burn Lamps From House To House
टीकमगढ़43 मिनट पहले
कॉपी लिंक
महाकाल लोक का लोकार्पण कार्यक्रम जिले के 18 प्रमुख मंदिरों में लाइव दिखाया जाएगा। जिला प्रशासन ने चिन्हित प्रमुख मंदिरों की सूची तैयार कर संबंधित अधिकारियों को सीधे प्रसारण की व्यवस्था के निर्देश जारी कर दिए हैं। मुख्य समारोह शहर के नजरबाग और शिव धाम कुंडेश्वर मंदिर में होगा। यहां भाजपा कार्यकर्ता और आमजन भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना के साथ प्रधानमंत्री के लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखेंगे।
एसडीएम सीपी पटेल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्जैन में 11 अक्टूबर को शाम 5 बजे महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर जिले के हर मंदिर में पूजा अर्चना होगी और मंदिरों की सजावट के साथ दीपदान के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी ने जिले के समस्त मंदिरों के पुजारियों, धर्मप्रेमियों एवं जिलावासियों से अपील करते हुए कहा है कि वे भी 11 अक्टूबर को मंदिरों में भजन कीर्तन, सजावट तथा दीप दान के कार्यक्रम आयोजित करें। साथ ही प्रत्येक परिवार से अपील की है कि महाकाल के चरणों में एक दीप प्रज्ज्वलित कर अपनी आस्था प्रकट करें।
इन मंदिरों में होगा सीधा प्रसारण
श्री नजर बाग रामजानकी मंदिर टीकमगढ़
श्री कुण्डेश्वर शिव मंदिर टीकमगढ़
श्री बागाज माता मंदिर टीकमगढ़
श्री बौरी हनुमान मंदिर टीकमगढ़
श्री पारागढ़ हनुमान मंदिर टीकमगढ़
श्री धजरई हनुमान मंदिर टीकमगढ़
श्री गौंगा जी हनुमान मंदिर टीकमगढ़
श्री बड़ागाँव धसान हनुमान मंदिर
श्री छोटी देवी मंदिर तहसील जतारा
श्री देवी जी मंदिर तहसील लिधौरा
श्री बिहारी जी मंदिर तहसील मोहनगढ़
श्री बड़ी देवी मंदिर तहसील पलेरा
श्री माता का मंदिर तहसील परिसर दिगौडा
श्री विन्ध्यवासिनी देवी मंदिर दुर्गानगर बल्देवगढ़
श्री कालका देवी मंदिर बल्देवगढ़
श्री बलदाउजी मंदिर बल्देवगढ़
श्री हरिदास जी मंदिर खरगापुर
श्री रामलला जी मंदिर खरगापुर
खबरें और भी हैं…