रतलामएक घंटा पहले
कॉपी लिंक
रेलवे ग्राउंड में अखिल भारतीय फुटबॉल स्पर्धा हो रही है। सोमवार को पहला मैच रतलाम व जम्मू कश्मीर के बीच हुआ। इसमें रतलाम की टीम ने 1-0 से विजयी रही। दूसरा मैच बालाघाट और चर्चा छत्तीसगढ़ के बीच रहा। इसमें बालाघाट 3-2 से विजयी रही। मंगलवार को कोलकाता व इंदौर के बीच पहला और निंबाहेड़ा व औरंगाबाद के बीच दूसरा मैच होगा। मुख्य अतिथि एमआईसी सदस्य धर्मेंद्र व्यास, सोनू यादव, दिनेश पटेल, प्रवीण पाटीदार व पप्पू भाई रहे। अतिथियों का स्वागत अध्यक्ष व समिति सदस्यों ने किया।
खबरें और भी हैं…