शहडोल26 मिनट पहले
शहडोल। कौशल विकास केंद्र कोटमा में आज बुधवार को सायबर सेल ने जागरूकता अभियान के तहत शिविर लगाया। जहां कम्प्यूटर की शिक्षा प्राप्त कर रहे, लगभग 50 छात्रों ने सायबर अपराधों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
शिविर में आए हुए छात्रों को ऑनलाइन फ्रॉड, एटीएम फ्रॉड, बैंक फ्रॉड आदि के बारे में साइबर सेल प्रभारी अमित दीक्षित ने विस्तृत जानकारी देते हुए इनसे सावधान रहने की समझाइश दी।
इस दौरान शिविर में कौशल विकास केंद्र में अध्ययनरत छात्रों सहित थाना प्रभारी सोहागपुर अनिल पटेल, सहायक उपनिरीक्षक रजनीश तिवारी, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक प्रशांत व महिला आरक्षक श्रीदेवी सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं…