खरगोनएक घंटा पहले
कॉपी लिंक
जिले में मनरेगा योजना में काम करने वाले मजदूरों को समय पर राशि नहीं मिल रही, पंचायत में सुनवाई नहीं होने पर मजदूर कलेक्टोरेट पहुंच रहे हैं। मंगलवार कसरावद जनपद के ग्राम हतौला के श्रमिक ने शिकायती आवेदन सौंपकर 5 माह से रुकी मनरेगा योजना की मजदूरी की मांग की। ग्रामीणों ने बताया एक माह में दूसरी बार कलेक्टर कार्यालय पहुंचे हैं। जितेंद्र शारदे, सीताराम, गोदावरी, ममता, विजेंद्र आदि ने बताया करीब 70 मजदूरों ने ग्राम पंचायत मलतार के तलाई निर्माण में 45 दिन मजदूरी की है।
इसका मेहनताना 5 माह से रुका है। पंचायत सचिव कहता है बैंक खातें में राशि भेज दी है, जबकि बैंक पहुंचने पर कोई राशि खाते में नहीं आने की जानकारी देते हैं। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि उन्हें मजदूरी दिलाने के साथ ही निर्माण कार्यो की जांच की जाए, इसमें भ्रष्टाचार उजागर होगा।
खबरें और भी हैं…