जिला प्रशासन की कार्रवाई: जबलपुर में प्रतिबंधित पॉलिथीन का विक्रय और भंडारण करने पर दो दुकानें सील

जबलपुर43 मिनट पहले

कॉपी लिंक

जबलपुर के गढ़ा में प्रतिबंधित पॉलिथीन का विक्रय और भंडारण करने पर दो दुकानें आज सील कर दी गई। यह कार्रवाई जिला प्रशासन के द्वारा की गई। अपर कलेक्टर नमः शिवाय अरजरिया के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने आज शाम प्रतिबंधित पॉलीथिन का भंडारण एवं विक्रय करते पाये जाने पर गढ़ा स्थित दो दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई।

दोनों दुकानें कौशल प्लास्टिक जनरल स्टोर और रंजीत क्लीनिक को जिला प्रशासन के द्वारा सील कर दिया गया। कौशल प्लास्टिक जनरल स्टोर के संचालक द्वारा रंजीत क्लीनिक का प्रतिबंधित और अमानक प्लास्टिक भंडारण के लिये इस्तेमाल किया जा रहा था। आकस्मिक कार्रवाई के दौरान तहसीलदार अधारताल राजेश सिंह, नायब तहसीलदार संदीप जायसवाल और श्याम सुंदर आनंद मौजूद रहें।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!