मेडीकल कॉलेज स्टॉफ के लिए बनेंगे नये आवास: कॉलेज परिसर के पुराने और जर्जर हो चुके 514 आवास होंगे ध्वस्त; 650 नए आवासों का होगा निर्माण

Hindi NewsLocalMpJabalpur514 Old And Dilapidated Houses Of The College Campus Will Be Demolished; 650 New Houses Will Be Constructed

जबलपुर27 मिनट पहले

कॉपी लिंक

पुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत नेताजी सुभाषचन्द्र बोस मेडीकल कॉलेज जबलपुर के कर्मचारियों के पुराने और जर्जर आवासों को ध्वस्त कर नये आवासों का निर्माण किया जायेगा। यह जानकारी कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में मध्यप्रदेश गृह निर्माण मण्डल तथा मेडीकल कॉलेज के अधिकारियों की कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुई बैठक में दी गई।

बैठक में बताया गया कि मेडीकल कॉलेज परिसर स्थित पुराने एवं जर्जर हो चुके 514 आवासों को तोड़कर उसके स्थान पर 650 नये आवासों का निर्माण किया जायेगा। इनमें 12 डी – टाइप, 40 ई- टाइप, 72 एल-टाइप, 52 जी- टाइप, 352 एच -टाइप तथा 192 आई- टाइप आवास बनायें जायेंगे।

इनके अलावा यहां सामुदायिक भवन, स्पोर्टस क्लब एवं जिमिंग इक्युपमेण्ट, खेल मैदान, बाउंड्री बाल का निर्माण भी किया जायेगा। ये निर्माण मेडीकल कॉलेज की तकरीबन 20 एकड़ भूमि पर होंगे। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने बैठक में मेडीकल की डीन द्वारा गेस्ट हाउस, सिंगल रेसीडेंस और श्री-टाईप क्वार्टर बनाने के दिये गये सुझावों को भी प्रारंभिक परियोजना रिपोर्ट (पीपीआर) में शामिल कर इसे अंतिम रूप देने के साथ ही अनुमोदन हेतु शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश गृह निर्माण मण्डल के अधिकारियों को दिए गए।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!