कतिया समाज युवा संगठन ने किया सिराली थाने का घेराव: नाबालिग छात्रा का अपहरण करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की, 5 दिन का दिया समय

हरदा26 मिनट पहले

कॉपी लिंक

हरदा जिले में कतिया समाज युवा संगठन ने नाबालिग छात्रा का अपहरण करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी का मांग को लेकर सोमवार को सिराली थाने का घेराव कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। युवाओं का कहना है कि यदि पांच दिनों के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी नही होती और छात्रा परिजनों के पास नही आती तो फिर संगठन कलेक्ट्रेट का घेराव करेगा।

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति युवा संघ के संभागीय अध्यक्ष राहुल पवारे का कहना है कि नाबालिग छात्रा को बहला फुसलाकर साथ ले जाने वाला आरोपी पहले से ही शादीशुदा है। 8 अक्टूबर को वह छात्रा को लेकर गायब हो गया था। समाज के युवाओं का कहना है कि इस मामले को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली ठीक नही है। लोकेशन के आधार पर पुलिस अब्दुलगंज पहुंची थी। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर समाज मे आक्रोश व्याप्त है। उधर सिराली थाना प्रभारी मदनलाल पंवार का कहना है कि पुलिस की टीम छात्रा को ढूंढने का प्रयास कर रही है। जल्द ही छात्रा को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

इस दौरान कतिया समाज युवा अध्यक्ष राहुल पवारे दिनेश चौरसिया, भीम आर्मी जिला अध्यक्ष,महेंद्र काशिव, संजय बिल्लोरे, योगेश मल्लारे, अर्जुन हूरमाले ,यशवंत सांगुल्ले, दशरथ नागराज, सुखराम उमरिया, मांगीलाल सांगुल्ले, बबलू पटेल, अजय सांगुल्ले ,दिनेश लखोरे आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!