दीपावली स्पेशल ट्रेनों का संचालन: रतलाम रेल मंडल से चलेगी दो दिवाली स्पेशल ट्रेन, बड़ोदरा-हरिद्वार और बांद्रा-भगत की कोठी स्टेशनों के बीच चलेगी ट्रेन

Hindi NewsLocalMpRatlamTwo Diwali Special Trains Will Run From Ratlam Rail Division, Trains Will Run Between Vadodara Haridwar And Bandra Bhagat Ki Kothi Stations

रतलामएक घंटा पहले

कॉपी लिंक

दीपावली के त्यौहार के मौके पर यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए रतलाम रेल मंडल से होकर दो स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। बड़ोदरा-हरिद्वार और बांद्रा-भगत की कोठी स्टेशनों के बीच इन ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

रतलाम मंडल से होकर वडोदरा-हरिद्वार-वडोदरा के मध्‍य दीपावली स्‍पेशल सुपरफास्‍ट ट्रेन का परिचालन स्‍पेशल किराया के साथ किया जाएगा। वडोदरा से हरिद्वार के मध्‍य स्‍पेशल सुपरफास्‍ट ट्रेन के आठ फेरों का परिचालन किया जाएगा।

गाड़ी संख्‍या 09129 वडोदरा हरिद्वार सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन, 22 एवं 29 अक्‍टूबर, 2022 तथा 07 एवं 12 नवम्‍बर, 2022, शनिवार को वडोदरा से 19.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद(20.50/20.52) एवं रतलाम(22.35/22.45, शनिवार) होते हुए 14.30 बजे हरिद्वार पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्‍या 09130 हरिद्वार बान्‍द्रा टर्मिनस सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन 23 एवं 30 अक्‍टूबर, 2022 तथा 06 एवं 13 नवम्‍बर, 2022, रविवार को हरिद्वार से 17.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम(07.00/07.10,सोमवार)एवं दाहोद(08.48/08.50) होते हुए 11.25 बजे वडोदरा स्‍टेशन पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में गोधरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, मथुरा जं., पलवल, निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फर नगर, टपरी एवं रूड़की स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक फर्स्‍ट एसी, दो सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, आठ स्‍लीपर एवं तीन सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

वहीं, रेलवे द्वारा बान्‍द्रा टर्मिनस भगत की कोठी स्‍पेशल ट्रेन के 04 फेरों का परिचालन किया जाएगा।

गाड़ी संख्‍या 09093 बान्‍द्रा टर्मिनस भगत की कोठी स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 22 एवं 29 अक्‍टूबर, 2022 को बान्‍द्रा टर्मिनस से प्रति शनिवार को 09.30 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (20.10/20.20 शनिवार), मंदसौर(21.33/21.35), नीमच(22.25/22.27)एवं चित्‍तौड़गढ़(01.10/01.15 रविवार) होते हुए रविवार को 09.30 बजे भगत की कोठी पहुँचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09092 भगत की कोठी बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 23 एवं 30 अक्‍टूबर, 2022 को भगत की कोठी से 12.15 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्‍तौड़गढ़(20.25/20.35 रविवार), नीमच(21.30/21.35), मंदसौर(22.14/22.16) एवं रतलाम( 23.55/00.00 रविवार) होते हुए 11.45 बजे बान्‍द्रा टर्मिनस पहुँचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्‍तौड़गढ़, भीलवाड़ा, बिजयनगर, नसिराबाद, अजमेर, ब्‍यावर, मारवाड़, पाली एवं लूनी स्‍टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में एक सेकंड एसी, तीन थर्ड एसी, चौदह स्‍लीपर एवं चार सामान्‍य श्रेणी के कोच रहेंगे।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!