नीमच7 घंटे पहले
नगर पालिका अध्यक्ष कक्ष में सोमवार को पीआईसी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें शहर विकास कार्यों के 36 प्रस्ताव को पास किया गया। इसमें मुख्य रूप से सीसी रोड़, बाउंड्रीवाल, विद्युत पोल, नाली निर्माण सहित अन्य कार्य शामिल थे। बैठक में पार्षद मनोहर मोटवानी, नीरज अहीर,छाया जायसवाल, वंदना खंडेलवाल,धर्मेश पुरोहित, कुसुम जोशी और दारासिंह यादव शामिल थे।
नपाध्यक्ष स्वाति चौपड़ा ने बताया कि आज शहर हित और शहर विकास कार्यों को लेकर पी आई सी की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें मुख्य रूप से नाली निर्माण, बाउंड्रीवाल,स्टेट लाइट, सीसी रोड सहित शहर विकास के कई कार्य शामिल किए गए हैं। करीब 36 प्रस्ताव रख कर उन्हें पारित किया गया है जिनपर जल्द ही विकास कार्यों को पटरी पर लाने के लिए टेंडरपास किए जाएगें।
हर वार्ड विकसित बने इसके लिए भी रणनीति बनाई जाएगी। बंगला बगीचा क्षेत्रों में कार्य करने के लिए भी आदेश दिए गए है।साथ ही वैध-अवैध कॉलोनियां में उलझे रहवासियों को भी राहत देने का काम किया जा रहा है।
खबरें और भी हैं…