Hindi NewsLocalMpIndoreBEd MEd Copies Will Now Be Checked Outside The Purview Of DAVV, Examination Fees Will Increase
इंदौर29 मिनट पहले
कॉपी लिंक
रिटायर्ड प्राेफेसरों को जिम्मेदारी सौंपने पर बनेगी पॉलिसी।
देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी कार्यपरिषद की बैठक बुधवार काे हुई। इसमें कई अहम मुद्दाें पर चर्चा की गई, लेकिन सबसे प्रमुख मुद्दा बीएड और एमएड के लगातार खराब आ रहे रिजल्ट का रहा है। सदस्याें ने इस पर नाराजगी जताते हुए कहा इससे यूनिवर्सिटी की साख पर सवाल उठ रहे। इसका स्थायी समाधान हाेना ही चाहिए।
बैठक शुरू हाेने के कुछ देर बाद सदस्य विश्वास व्यास ने यह मुद्दा उठाया। उन्हींने कहा आखिर 500 रिजल्ट में से सिर्फ बीएड-एमएड का ही रिजल्ट हर बार कमायें बिगड़ रहा। छात्र कॉपी देखने के बाद जाने सवाल उठा रहे, अगर वे सही हैं ताने यह यूनिवर्सिटी की साख के लिए ठीक नहीं है।
सदस्य मंगल मिश्र ने सुझाव दिया कि इस पर सख्त कदम उठाना चाहिए। बीएड-एमएड की कॉपियां डीएवीवी के दायरे के बाहर जांचने भेजना चाहिए। देर तक चर्चा और अलग-अलग बिंदुओं पर विचार के बाद यह निर्णय लिया गया कि बीएड-एमएड की कॉपियां अब डीएवीवी के दायरे से बाहर भेजी जाएंगी। इसके लिए गाइडलाइन बनाकर अगली परीक्षा से लागू की जाएगी। बैठक में 15 से ज्यादा मुद्दों पर चर्चा की गई।
कॉलेजों की संबद्धता के मामले सुलझाए
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यूनिवर्सिटी परीक्षा शुल्क में बढ़ोतरी करेगी। इसके लिए खाका तैयार है। किस कामर्स की कितनी फीस बढ़ेगी यह तकनीकी अनाधार पर तय किया जाएगा। बैठक में कॉलेजों की संबद्धता से जुड़े मामले भी रखे गए। ज्यादातर में रिपोर्ट के आधार पर संबद्धता जारी कर दी है। इसके आलावा बैठक में 5 से 6 ऐसे भी मुद्दे आए, जिन पर चर्चा तो हुई लेकिन सहमति नहीं बन सकी।
अस्थायी तौर पर कॉन्ट्रैक्ट की गाइड लाइन होबैठक में यह मुद्दा भी उठा कि हाल ही में रैक्टर पद पर रहते रिटायर हुए स्कूल अलफ केमेस्ट्री के हेड डॉ. अशोक शर्मा की सेवाएं दोबारा ली जाना चाहिए। हालांकि सदस्याें ने सुझाव दिया कि इस पर एक पॉलिसी बनना चाहिए, ताकि किसी भी रिटायर्ड प्रोफेसर काे दोबारा अस्थायी तौर पर कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर मौका देने की गाइडलाइन तय रहे। किसी तरह का विवाद या शिकायत की गुंजाइश न रहे। इस पर सहमति बन गई।
अटलजी की प्रतिमा के लिए जगह आज देखेंगेइधर, तक्षशिला परिसर में लगने वाली पूर्व प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी की प्रतिमा के लिए जगह का चयन गुरुवार काे हाेगा। कार्यपरिषद में यह मुद्दा भी उठा। उसी में तय किया गया कि कुलपति एक-दाे दिन में कमेटी के सदस्याें के साथ पहुंचकर जगह फाइनल करेंगी। सदस्य अनंत पंवार ने यूनिवर्सिटी परिसर में अटलजी की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव रखा था, जिसे पिछली बार कार्यपरिषद ने मंजूरी दी थी और एक कमेटी बना दी थी।
49 नकलची छात्राें पर कार्रवाई : किसी का पूरा सेमेस्टर ताेे किसी का एक पेपर रद्द
कार्यपरिषद ने पिछली परीक्षाओं में नकल करते पकड़ाए छात्राें पर भी निर्णय लिया। 49 छात्राें पर कार्रवाई की गई। इनमें कुछ छात्राें का पूरा सेमेस्टर रद्द कर दिया गया। यानी उन्हें देबाना उस सेमेस्टर की परीक्षा देना हाेगी, जबकि कुछ छात्राें का एक विषय रद्द किया गया।
यानी इन छात्राें काे सिर्फ उसी विषय की परीक्षा दोबारा देना हाेगी। यूएफएम कमेटी द्वारा की गई अनुशंसा के आधार पर कार्यपरिषद ने यह निर्णय लिया है। वैसे 400 से ज्यादा छात्राें के मामले थे, लेकिन जिन छात्राें की नकल साबित नहीं हुई या जिनके जवाब संताेषजनक थे, उन पर कार्रवाई नहीं हुई।
खबरें और भी हैं…