राणापुर नगर परिषद चुनाव चुनाव जीती BJP: दीपमाला अध्यक्ष बनी तो प्रियंका आशीष सोनी उपाध्यक्ष निर्विरोध जीती

झाबुआ19 मिनट पहले

झाबुआ की राणापुर नगर परिषद के अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव बीजेपी ने निर्विरोध जीत लिया है। बुधवार को राणापुर नगर परिषद के लिए अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के लिए निर्वाचन प्रक्रिया हुई।

अध्यक्ष पद पर वार्ड 1 से बीजेपी पार्षद दीपमाला दिलीप नलवाया और उपाध्यक्ष पद पर वार्ड 6 से प्रियंका आशीष सोनी निर्विरोध जीती। राणापुर नगर परिषद में 15 वार्ड है, जिसमें से 11 वार्ड बीजेपी में जीते थे, 3 पर कांग्रेस और एक वार्ड पर बीजेपी के ही बागी ने निर्दलीय के रूप में जीत दर्ज की थी।

जीत के बाद राणापुर नगर में बीजेपी ने अपना विजय जुलूस निकाला। विजय जुलूस में प्रभारी हरिनारायण यादव, जिला अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह नायक, महामंत्री और राणापुर प्रभारी कृष्णपाल सिंह गंगाखेड़ी, सोमसिंह सोलंकी, दिलीप नलवाया, सत्येन्द्र यादव, भानू भूरिया समेत बीजेपी कार्यकर्ताओं नेताओं ने जश्न मनाया और ढोल ताशे पर जमकर थिरके।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!