लोग परेशान: नहर के किनारे बना कोषण-निबुआ की चौकी सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त

सुरपुरा43 मिनट पहले

कॉपी लिंक

क्षेत्र में कोषण-निबुआ की चौकी सड़क मार्ग कई जगह क्षतिग्रस्त होने से आवागमन करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग के नहर के किनारे होने और झाड़ियां बढ़ जाने से दुर्घटना घटित होने की आशंका भी रहने लगी है। यह समस्या काफी समय से चली आ रही है लेकिन अब तक इसका समाधान नहीं हो सका है।

यहां बात दें उक्त सड़क मार्ग से प्रतिदिन 20 गांव के लोग आवाजाही करते हैं। सकरी रोड होने से जब दोनों ओर से वाहन गुजरते हैं तब क्षतिग्रस्त सड़क पर दुर्घटना घटित होने की आशंका बढ़ जाती है। क्षेत्रवासी हरपाल सिंह भदौरिया, अनुरुद्ध सिंह, भान सिंह, राकेश सिंह, अभिलाख सिंह, अजय पाल सिंह, राजकुमार सिंह आदि ने सड़क मार्ग की खस्ताहालत में सुधार कराने की मांग की है।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!