सीधी39 मिनट पहले
कॉपी लिंक
मध्यप्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू होने गई है। इस दौरान खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉक्टरों को हिंदी में पर्चा लिखने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि अपने पर्चे की शुरुआत आरएक्स की जगह श्रीहरि से करें। अब सीधी में मुख्यमंत्री की बात को मानते हुए डॉक्टर हिंदी में मरीजों के लिए दवाइयों का पर्चा बना रहे हैं।
जिला अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ.अरविंद सोनी ने मरीज की दवाई का पर्चा हिंदी में लिखा है। जिले के सरकारी अस्पतालों में ये पहला पर्चा है, जो हिंदी में लिखा है। उन्होंने मरीज की बीमारी का नाम भी हिंदी में लिखा है। साथ ही दवाइयों की पूरी सूची हिंदी में है।
हिंदी में लग रहा काफी समयसीधी में डॉ. अरविंद सोनी ने पहली बार ऐसा किया है। अब उनका लिखा पर्चा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं डॉक्टरों ने बताया कि हिंदी में पर्चे लिखने व अनुवाद करने में काफी समय भी लग रहा है।
खबरें और भी हैं…