एसपी ऑफिस चौराहा पर सड़क हादसा: नर्मदापुरम में स्कूटी-बुलेट की जोरदार टक्कर, एक युवक के सिर में चोट

नर्मदापुरमएक घंटा पहले

कॉपी लिंक

नर्मदापुरम में एसपी ऑफिस चौराहा पर गुरुवार रात को स्कूटी-बुलेट की जोरदार टक्कर हुई। हादसे एक युवक के सिर में गहरी चोट आई। घटना रात करीब 9.30 बजे हुई। हादसे के बाद राहगीरों की भीड़ लग गई। दोनों घायलें को ऑटो से अस्पताल भेजा। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना टीआई संतोष सिंह चौहान और डॉयल 100 स्टॉफ भी मौके पर पहुंच गए। दोनों दो पहिया वाहन को पुलिस थाने ले जाया गया। एक घायल का नाम पुष्पेष देवड़ा बताया जा रहा। जिसके सिर में चोट आई है। वह स्कुटी से नेहरू पार्क से कोठी बाजार की तरफ जा रहा था। तभी बुलेट उसकी गाड़ी में आ टकराई।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!