दतिया39 मिनट पहले
कॉपी लिंक
जिगना थाना क्षेत्र के उदगुवां गांव में बीती देर शाम फसल की मड़ाई को लेकर दो भाइयों में विवाद हो गया। छोटे भाई ने ताऊ और एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर बड़े भाई की लाठियों से मारपीट कर दी। युवक के सिर में गंभीर चोट आई है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
उदगुवां गांव निवासी घायल युवक हनुमंत सिंह पिता गोरीशंकर (28) ने बताया कि उसके खेत में मूंगफली की फसल लगी हुई थी। फसल की मड़ाई को लेकर छोटे भाई जीतेंद्र से बात की तो उसने मना कर दिया। जिस ट्रैक्टर से मड़ाई होनी थी, वह हम दोनों भाइयों का है। मैंने थोड़ा दबाव बनाया, तो जीतेंद्र नाराज हो गया।
युवक के सिर में आई गंभीर चोटजितेंद्र ने भगवत सिंह और ताऊ गोरी के साथ मिलकर हमारे साथ लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। इस मारपीट के दौरान युवक के सिर में गंभीर चोट आई है। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जिगना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खबरें और भी हैं…