Hindi NewsLocalMpSehoreMP Pragya Thakur Announced The Amount, Gave Amount Sheets To 260 Beneficiaries Of PM’s Residence
सीहोर11 मिनट पहले
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत दिवाली के उत्सव पर हितग्राहियों को हितलाभ देने के लिए स्थानीय टाउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अनेक हितग्राहियों को आवास योजना के राशि अंतरण वितरण पत्रक वितरित किए गए। कार्यक्रम में प्रथम और द्वितीय किश्त वाले कुल 260 हितग्राहियों को राशि वितरण पत्रक बांटे।
इस अवसर पर सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने सभी हितग्राहियों को दिवाली पर्व के पूर्व अपने आवासों के स्वीकृति पत्रक मिलने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों से हितग्राहियों पक्के मकानों की सौगात मिली है। उन्होंने कहा कि सर्वहारा वर्ग के कल्याण के लिए उज्जवला योजना, पीएम आवास, मातृत्व वंदना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम सहित अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वयन कर संचालित की जा रही है।
जिन्हें नहीं मिला लाभ, वो ना हो निराश
इन योजनाओं से लोगों के जीवन में खुशियां आई है। उन्होंने कहा कि जिन पात्र हितग्राहियों को अभी आवास स्वीकृत नहीं हुए है, वे भी निराश न हो उनकी बारी आने पर उन्हें भी आवास स्वीकृत किए जाएंगे। उन्होंने सभी हितग्राहियों से कहा कि अपने प्रधानमंत्री आवास में धूमधाम के साथ गृह प्रवेश करें और नए घर में दीवाली मनाएं। साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने सीहोर नगर में भव्य प्रवेश द्वार बनाने के लिए सांसद निधि से राशि देने की घोषणा की।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा कि सांसद ठाकुर के मार्गदर्शन में सीहोर नगर का विकास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीहोर नगर को देश के अच्छे नगरों में शामिल करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने सभी हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास शहरी के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन सभी पात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किए जाएंगे, जिन्हें अभी नहीं हुए है।
खबरें और भी हैं…