Hindi NewsLocalMpRewaWhile Descending The Sohagi Mountain Of Rewa, The Bus Entered The Trailer From Behind, 3 To 5 Killed, More Than 30 Injured, Official Confirmation Remaining
रीवा12 मिनट पहले
कॉपी लिंक
हादसाग्रस्त बस
रीवा जिले के नेशनल हाईवे 30 में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस दुर्घटना में तीन से पांच लोगों के मौत की बात सामने आ रही है। वहीं 30 से ज्यादा लोग घायल है। राहगीरों की सूचना के बाद सोहागी पुलिस मौके पर पहुंची है। जिसने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला है। गंभीर घायलों को एंबुलेंस की मदद से त्योंथर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं आधा दर्जन थानों का पुलिस बल पहुंच गया है।
सोहागी थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी तिवारी ने कहा कि शुक्रवार की रात करीब 11.30 बजे पहाड़ के घाट में हादसा हुआ है। यूपी पासिंग की बस जबलपुर से चलकर रीवा के रास्ते प्रयागराज जा रही थी। लेकिन पहाड़ उतरे समय हादसे का शिकार हो गई है। दावा है कि बस की केबिन में तीन से चार लोग फंसे है। जबकि एक गंभीर घायल अस्पताल दम तोड़ दिया है।
घटनास्थल
हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी बसचर्चा है कि बस हैदराबाद से गोरखपुर जा रही थी। जिसमे ज्यादातर लोग श्रमिक है। जो दीपावली त्योंहार को लेकर अपने गृह ग्राम लौट रहे थे। अस्पताल में रात 1 बजे तक 55 लोग पहुंच चुके थे। बड़े हादसे की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर मनोज पुष्प और एसपी नवनीत भसीन घटनास्थल पर पहुंचे है। जिला प्रशासन द्वारा मौत की पुष्टि नहीं की गई है।
सतना में सीएम का कार्यक्रम, प्रशासन ने लगाई ताकतबता दें कि 22 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सतना आ रहे है। ऐसे में जिला प्रशासन पूरी ताकत लगाते हुए सोहागी पहाड़ में कैंप कर रहा है। आरटीओ मनीष त्रिपाठी की मदद से कई क्रेनों की मांग की गई है। जिससे सुबह होने से पहले रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया जा सके।
ये अधिकारी पहुंचे घटनास्थलहादसे की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर मनोज पुष्प, एसपी नवनीत भसीन, मऊगंज एएसपी विवेक कुमार लाल, एसडीओपी त्योंथर समरजीत सिंह, सोहागी थाना प्रभारी निरीक्षक ओपी तिवारी, चाकघाट थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अभिषेक पटेल सहित आसपास के आधा दर्जन थानों का बल पहुंचा है।
खबरें और भी हैं…