भिंड6 घंटे पहले
कॉपी लिंक
डेयरी पर दबिश के दौरान फूड सेफ्टी अफसर एवं पुलिस जवान।
भिंड के बरासो थाना क्षेत्र में 2 डेयरियों पर छापामार कार्रवाई हुई। पुलिस ने डगर गांव में वृंदावन की डेयरी व टिकरी खुर्द में महेंद्र जाटव की डेयरी से मिलावटी मावा पकड़ा। यहां पामोलीन और रिफाइंड ऑयल से मावा तैयार हो रहा था। दोनों डेयरी संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
दीपावाली त्योहार को देखते हुए भिंड जिले में नकली मावा का कारोबार पनप रहा है। बरासो थाना पुलिस को डगर व टिकरी गांव में नकली मावा तैयार होने की सूचना दी। इस सूचना पर भिंड की बरासो थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जहां कढ़ाई में मावा तैयार होता हुआ मिला। पुलिस को देख कर्मचारी इधर उधर होना चाहा। पुलिस ने डेयरी मालिक समेत सभी कर्मचारियों को बैठाया। इसी समय फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अफसरों को सूचना दी। इस सूचना पर फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के अफसर रीना बंसल एवं अवनीश गुप्ता दोनों अलग-अलग डेयरियाें पर पहुंचे। उन्होंने दोनों दूध, मावा के सेम्पल भरे। मौके पर पामाेलीन से तैयार मावा भी मिला। यहां कुल 75 kg पामोलीन से तैयार मावा , पामोलीन रिफाइंड ऑयल 20 लीटर जब्त किया गया। दोनों डेयरी मालिकों के खिलाफ पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
खबरें और भी हैं…