बुरहानपुर23 मिनट पहले
कॉपी लिंक
जिले के तीन अलग-अलग गांवों में 2 महिलाओं और 1 युवक ने कीटनाशक दवा पीकर जान देने का प्रयास किया। कारण अज्ञात है, परिजनों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
धुलकोट में महिला ने पीया कीटनाशक
धुलकोट के एक फालिया में हीरा पति विजय 25 ने अज्ञात कारणों के चलते कीटनाशक दवा पीकर जान देने का प्रयास किया। परिजन को यह बात पता चली तो उसे बाइक से धुलकोट लाए। वहां से एंबुलेंस से बुरहानपुर जिला अस्पताल लाया गया। वहीं जामुनिया में संतु बाई 24 नामक महिला ने कीटनाशक दवा पीकर जान देने का प्रयास किया। महिला के पति महेंद्र ने बताया हमें पता नहीं उसने कीटनाशक क्यों पी। वहीं ग्राम पाचौरी में 20 साल के एक युवक सुनील ने अज्ञात कारणों के चलते कीटनाशक दवा पी ली। सुनील के पिता नवल सिंग ने बताया- कि घर पर कोई नहीं था तब सुनील कीटनाशक पी लिया। उसे तत्काल अस्पताल लाए। कीटनाशक पीकर जाने देने का प्रयास कर रहे 3 लोगों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
हर माह आ रहे 20 से 25 मामले
जिला अस्पताल में हर माह करीब 20 से 25 मामले कीटनाशक दवा पीकर जाने देने का प्रयास करने के सामने आ रहे हैं। अधिकांश मामले ग्रामीण क्षेत्रों से ही अधिक संख्या में आ रहे हैं।
खबरें और भी हैं…