रेल विभाग का दीपावली तोहफा: टीकमगढ़ स्टेशन से गुजरी पहली इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेन, खजुराहो से ललितपुर तक इलेक्ट्रिफिकेशन कंप्लीट

Hindi NewsLocalMpTikamgarhFirst Electric Locomotive Train Passed Through Tikamgarh Station, Electrification Complete From Khajuraho To Lalitpur

टीकमगढ़14 मिनट पहले

टीकमगढ़-खजुराहो रेल लाइन पर शनिवार रात पहली बार इलेक्ट्रिक इंजन वाली रेल पटरी पर दौड़ी है। रात करीब 8 बजे इलेक्ट्रिक इंजन वाली ट्रेन टीकमगढ़ स्टेशन से होकर गुजरी। रेल मंडल झांसी जनसंपर्क विभाग की ओर से बताया गया कि इलेक्ट्रिक इंजन वाली पहली ट्रेन कोयला लेकर खजुराहो से ललितपुर के लिए रवाना हुई। अब जल्द ही यात्री ट्रेनों का आवागमन शुरू होगा।

दरअसल, खुजराहो से लेकर ललितपुर तक रेलवे लाइन के इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा हो गया है। अंतिम चरण में छतरपुर जिले के ईशानगर से लेकर उदयपुरा स्टेशन तक काम शेष बचा था। इसे 1 सप्ताह पहले पूरा कर लिया गया है। दो दिन पहले प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर उत्तर मध्य रेलवे सतीश कोठारी टीम के साथ निरीक्षण करने आए थे।

रेल मंडल झांसी के जनसंपर्क विभाग ने बताया कि इलेक्ट्रिक लाइन के स्पीड ट्रायल का अधिकारियों ने 20 अक्टूबर को निरीक्षण किया था। इस दौरान प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर उत्तर मध्य रेलवे सतीश कोठारी, एचएम शर्मा, सुध्यांशु दुबे सहित इंजीनियर मौजूद रहे। उन्होंने नव विद्युतिकृत ईशानगर-उदयपुरा रेलखंड का विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया।

इस दौरान बिजली, कर्षण से जुड़े सभी संस्थापनों, खंबे, OHE, TSS सहित सभी उपकरणों को आवश्यकतानुसार संचालित करते हुए विशेष रूप से जांच की गई। सभी कार्य गुणवत्ता की परख के बाद शनिवार को इलेक्ट्रिक इंजन के साथ मालगाड़ी को ट्रैक पर उतारा गया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान विशेष गाडी से 110 किमी प्रति घंटा की रफ़्तार से स्पीड ट्रायल की गई थी।

जल्द पटरी पर दौड़ेगी यात्री ट्रेनें

रेल मंडल झांसी जनसंपर्क विभाग की ओर से बताया गया कि ललितपुर-खजुराहो रेलखंड पर विद्युत इंजन के माध्यम से यात्री रेलों का संचालन जल्द शुरू होगा। अब पूरी लाइन का इलेक्ट्रिफिकेशन हो जाने से ललितपुर और खजुराहो में इंजन बदलने की व्यवस्था से निजात मिलेगा। अभी तक दोनों स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक इंजन हटाकर डीजल इंजन लगाना पड़ता था। अब इलेक्ट्रिक लाइन कंप्लीट हो जाने से ट्रेन सीधे आवागमन करेंगी।

खबरें और भी हैं…

error: Content is protected !!